PO extraction | drchopradentalclinic
top of page
दांत निकलवाने के बाद आवश्यक निर्देश

1. रुई के पैक को अच्छी तरह आधे घंटे तक दबाकर रखें ।


2. रुई के पैक को आधे घंटे बाद निकाल दे ।

 

3. जब तक  भारीपन रहे ( इंजेक्शन का असर है ) तब तक बातचीत कम / ना करें। अन्यथा गाल या जीभ  पर छाले हो सकते हैं ।


4. दांत निकलवाने के 24 घंटे तक थूके नहीं व कुल्ला ना करें । इससे मुंह से खून आ सकता है।


5. दांत निकलवाने के बाद दिन में चार-पांच बार बाहर से बर्फ का सेक करें । (apply ice pack)


6. दांत निकलवाने के 24 घंटे तक ठंडा व मुलायम खाएं । ( दही ,छाछ .लस्सी ,ठंडा दूध ,जूस ,दलिया, चावल, खिचड़ी, दाल, ब्रेड, पोहे, आइसक्रीम )


7. सिगरेट ना पिए तथा पान व तंबाकू का सेवन ना करें ।


8. दांत निकलवाने के 24 घंटे बाद दिन में चार-पांच बार गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें ।

9. इन सब बातों को ध्यान में रखने के बाद भी हल्का हल्का खून निकले तो घबराएं नहीं। ठंडा दूध, लस्सी, छाछ, कोल्ड कॉफी या आइसक्रीम लें। आप घाव पर बर्फ भी लगा सकते हैं। कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें।

10. संभव है दांत निकलवाने के बाद मुंह पर सूजन आ जाए । आमतौर पर सूजन 3 से 5 दिनों में कम हो जाती है। नियमित रूप से बताई गई दवाई ले और सूजन की जगह पर बर्फ लगाए।  (apply ice pack)


11.अगर आपको टांके दिए गए हैं तो 7 से 10 दिन बाद टांके खुलवाने आना है ।

12. नियमित समय पर बताई गई दवाई लें।

13. अन्य किसी भी असुविधा के लिए डॉ. चोपड़ा डेंटल क्लीनिक पर संपर्क करे।

14. आशा है आप हमारे द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट होंगे l हमारे कार्य की नीचे दिये गए गूगल लिंक पर अपनी राय दे और 5 स्टार रेटिंग करे l धन्यवाद l

https://g.co/kgs/A1XAdB

© Dr Chopra Dental Clinic

In Case Of Emergency , Please Contact At Clinic 

CONTACT US

4A, Green Nagar

Durgapura , Jaipur

Morning 10AM - 1 PM

Evening   5 PM - 8 PM

Sunday   11 AM - 1PM 

9828153307

7014363390

Call Us or Book Online

bottom of page