डेंटल इंप्लांट सर्जरी करवाने के बाद के निर्देश और सावधानियां
1. डेंटल इंप्लांट सर्जरी करवाने के बाद 24 घंटे तक थूके नहीं व कुल्ला ना करें और दिन में चार-पांच बार बाहर से बर्फ का सेक करें । (apply ice pack)
2. जब तक भारीपन रहे ( इंजेक्शन का असर है ) तब तक बातचीत कम / ना करें अन्यथा गाल या जीभ पर छाले हो
सकते हैं ।
3. डेंटल इंप्लांट सर्जरी करवाने के बाद पहले दो-तीन दिन खाने में ठंडा वा मुलायम खाएं । ( दही, छाछ, लस्सी ,ठंडा दूध ,
जूस,दलिया, चावल, खिचड़ी, दाल, ब्रेड, पोहे, आइसक्रीम )
4. सिगरेट, पान, तंबाकू, अल्कोहलिक ड्रिंक ( बियर , व्हिस्की आदि) व सॉफ्ट ड्रिंक ( पेप्सी, कोको कोला आदि ) का
सेवन ना करें ।
5. घाव / टांकों पर पर बार-बार जीभ लगाकर ना देखें ।
6. अत्यधिक बड़ा मुंह ना खोलें । होठों पर वैसलीन लगा कर रखे ।
7. डेंटल इंप्लांट सर्जरी करवाने के 48 घंटे बाद दिन में दो-तीन बार गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें ।
8. नियमित समय पर बताई गई दवाई लें। दर्द होने, पर बताई गई दर्द निवारक दवा भी लेले।
9. इन सब बातों को ध्यान में रखने के बाद भी हल्का हल्का खून निकले तो घबराएं नहीं। ठंडा दूध, लस्सी, छाछ, कोल्ड कॉफी या आइसक्रीम लें। आप घाव पर बर्फ भी लगा सकते हैं।
10. संभव है इंप्लांट सर्जरी के बाद चेहरे पर सूजन आ जाए । आमतौर पर सूजन 3 से 5 दिनों में कम हो जाती है। नियमित रूप से बताई गई दवाई ले और सूजन की जगह पर बर्फ लगाए। (apply ice pack)
11.अगर आपको टांके दिए गए हैं तो 7 से 10 दिन बाद टांके खुलवाने आना है ।
12. डेंटल इंप्लांट सर्जरी करवाने के 24 घंटे बाद, नियमित रूप से ब्रश करें। डेंटल इंप्लांट वाली जगह पर ब्रश ना लगाए ।
13. किसी भी असुविधा के लिए डॉ. चोपड़ा डेंटल क्लीनिक पर संपर्क करे।
14. Conventional डेंटल इंप्लांट को हड्डी के साथ जुड़ने में (osseointegration) दो से तीन महीने लग सकते हैं ,जिसके बाद उसके ऊपर डेंटल क्राउन/cap लगा दी जाती है ।
14. आशा है आप हमारे द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट होंगे l हमारे कार्य की नीचे दिये गए गूगल लिंक पर अपनी राय दे और 5 स्टार रेटिंग करे l धन्यवाद l